लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले बसपा को एक और झटका लगा है. बलिया के कद्दावर बसपा नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी ने पार्टी छोड़ दी है. आनंद के बसपा छोड़ते ही सपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.

बता दें कि अंबिका के बेटे आनंद ने बसपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीता था. सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने बताया कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 45 के सदस्य आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का सपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें – बसपा के बागी MLA मिलकर बनाएंगे नई पार्टी, जानिए कौन बनेंगे मुखिया

2017 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अंबिका चौधरी बसपा में शामिल हुए थे. अपना त्यागपत्र देते हुए लिखा कि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें छोटा या बड़ा कोई दायित्व नहीं सौंपा गया. इसके कारण खुद को उपेक्षित और अनुपयोगी पा रहा हूं. 19 जून को मेरे बेटे आनंद को सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. ऐसे में मेरी निष्ठा पर किसी तरह का सवाल खड़ा हो उससे पहले ही अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष  बहन कुमारी मायावती को भेज दिया है.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle