रायबरेली. समाजवादी पार्टी के सभागार में सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने  कहा कि भाजपा सरकार नाई (सविता) समाज का विरोधी है. सविता समाज को आरक्षण नहीं बल्कि संख्या के अनुपात में भागीदारी चाहिए.

संजय विद्यार्थी ने कहा कि सविता समाज केवल समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है. वर्तमान भाजपा सरकार समाज का शोषण कर रही है. सविता समाज के इतिहास पर हमला हो रहा है. सविता समाज प्रचारक वर्ग है. हर समाज को इसकी स्वीकार्यता है. अपनी बात को दावेदारी के साथ लोगों के सम्मुख रखता है. अपने समाज के लोगों से आव्हान किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाया जाए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया.

सभागार में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर लोधी, राजेश कुमार सविता, सैलून एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद सविता सत्यम शर्मा, सलमानी ने अपने विचार व्यक्त किया, इस अवसर पर अरविंद चौधरी, सिराज सलमानी, ऋषभ सेन, लक्ष्मी नाई, राममिलन सविता समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.