प्रयागराज। पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता का शुक्रवार रात 12 बजे निधन हो गया. दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई. उन्हें कोरोना संक्रमित होने पर दिल्ली रेफर किया गया था.

श्यामाचरण गुप्ता 2004 में समाजवादी पार्टी से बांदा सीट से सांसद थे. 2014 में बीजेपी से इलाहाबाद सीट से चुने गए थे. 2019 में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. श्यामाचरण प्रयागराज शहर के मेयर भी रह चुके थे. उनकी गिनती शहर के बड़े उद्योगपतियों में भी होती थी.

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर: सीएम का ड्राइवर निकला कोरोना संक्रमित, आधे रास्ते में ही बदला गया वाहन चालक

पूर्व सांसद के भतीजे अनिल अग्रहरि ने उनके निधन की पुष्टि की. बता दें कि पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता मार्च माह में कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्रयागराज में एक अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. वहां से पूर्व सांसद के परिवार के लोग डिस्चार्ज कराकर दिल्ली के निजी अस्पताल ले गए थे. जहां उनका निधन हो गया है.

इसे भी पढ़ें – Corona Update: Active Count Breaches 10 Lakh Mark; Weekend Lockdown in Maharashtra Announced