प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय प्रयागराज के दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रयागराज कोविड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना नियंत्रण कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री की मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिलने से आखिरी समय में फ्लीट ड्राइवर को बदल दिया गया.

सीएम के मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना संक्रमित
प्रयागराज में बैठक के बाद सीएम को वाराणसी दौरे के लिए रवाना होना था, जहां हैलीपैड पर फ्लीट ड्राइवर का एंटीजन टेस्ट किए जाने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके चलते आखिरी समय में फ्लीट ड्राइवर को बदल दिया गया. इसके बाद पूरे हेलीपैड को सेनेटाइज किया गया. वहीं ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद वाहन को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. ड्राइवर के संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम की सुरक्षा में मौजूद सभी कर्मचारियों का टेस्ट किया गया. प्रयागराज में मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद वाराणसी के लिए रवाना हुए थे. जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. यहां भी योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक की. साथ ही कई अस्पतालों का जायजा लिया.

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के कोविड वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेडों और अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी. अस्पतालों की संख्या बढ़ाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने अन्य अस्तपतालों के अधिग्रहण करने के निर्देश दिए. साथ ही कोविड मरीजों को बेहतर ईलाज मुहैया करवाएं. बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

डॉक्टर्स न बरते लापरवाही
अस्पतालों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिया कि वे पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. किसी तरह की लापरवाही न बरतें. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे कि दवाओं और उपकरणों में किसी तरह की कमी न हो.

कोविड नियमों के उल्लघंन पर करें सख्त कार्रवाई
अधिकारियों से चर्चा के दौरान सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और नियमों कड़ाई से पालन कराएं. बिना मास्क बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए.