अशोक कुमार, चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अलीनगर साइबर क्राइम टीम ने चार साइबर धोखाधड़ी पीड़ितों के खातों में कुल 1,69,212 रुपये की ठगी गई राशि वापस कराई है। यह कार्रवाई 23 नवंबर 2025 को की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम नामेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।
टीम ने पहले मामले में अलीनगर, चंदौली के सरने निवासी आशीष कुमार पुत्र राम बिलास कुमार के खाते से धोखाधड़ी की गई 60,000 रुपये की राशि वापस कराई। यह मामला मु0अ0स0 499/2025 धारा 318(2) बीएनएस और 66 (D) आईटी एक्ट के तहत दर्ज था। दूसरे मामले में, सुरपुरवा, थाना मोहनीया, कैमूर भभुआ, बिहार निवासी राजू राम पुत्र बलिराम (वर्तमान पता वार्ड न0 03 नई बस्ती, थाना अलीनगर, चंदौली) के खाते से 49,879 रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि वापस कराई गई। यह मामला मु0अ0स0 493/2025 धारा 66 (C) आईटी एक्ट से संबंधित था।
READ MORE: रोहिताश पाल हत्याकांड: दवा व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो
पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे
इसके अतिरिक्त, एनसीआरपी शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पुत्र प्रभुनाथ, निवासी वार्ड न0 16 बिछड़ी, थाना अलीनगर, चंदौली के खाते से 50,000 रुपये और विशाल कुमार पुत्र गणेश प्रसाद, निवासी अमोघपुर, थाना अलीनगर, चंदौली के खाते से 9,333 रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि भी वापस कराई गई। सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयास जारी रहेंगे।
READ MORE: बड़ी खतरनाक रिश्तेदार निकली : चाय में मिलाई बेहोशी की दवा, फायदा उठाकर घर से पार कर दिया 50 लाख का माल, पुलिस ने दबोचा
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव (प्रभारी साइबर सेल), निरीक्षक अपराध शरदचंद्र गुप्ता, कांस्टेबल अली अहमद, कांस्टेबल रवि चौधरी और कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव शामिल थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

