Viral Video. एक फेमस मिठाई की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्राहक समोसे में मेंढक की टांग दिखा रहे हैं. वीडियो के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने सेंपल जांच के लिए भेजा है. हंगामा को देखते हुए पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है. इंदिरापुरम स्थित बीकानेर स्वीट्स में एक ग्राहक ने समोसा खरीदने के बाद जब उसे खाने के लिए तोड़ा तो उसमें मेंढक की टांग नजर आई. ग्राहक ने इस मामले की शिकायत दुकान पर की, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – योगी सरकार में खुलेआम करप्शन! योजनाओं में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, प्रधानों से वसूला जा रहा कमीशन, BJP नेता ने ही किया दावा
फूड विभाग ने शुरू की कार्रवाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति के हाथ में टूटे हुए समोसे का एक टुकड़ा है, जिसमें काली रंग की चीज नजर आ रही है, जिसे मेंढक की टांग बताई जा रही है. वीडियो में दुकान के अंदर भी कई ग्राहक और दुकानदार दिखाई दे रहे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – ‘बीमार’ पड़ा मेडिकल कॉलेज : अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, घायल पत्नी को कंधे पर लादकर ले गया युवक
हिरासत में दुकानदार
फूड विभाग ने दुकान से समोसे और अन्य खाद्य सामग्री के नमूने इकट्ठे किए हैं. हालांकि, जांच के दौरान विभाग को वह समोसा नहीं मिला जिसमें मेंढक की टांग का आरोप लगाया गया था और ग्राहक ने कोई औपचारिक शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने हंगामा की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर दुकानदार रामकेश को हिरासत में लिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक