Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (Gautam Buddha University) में बीए की पढ़ाई कर रही कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली वंशिका अरोड़ा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Vanshika Arora committed suicide) कर ली. घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में वंशिका ने अपनी मौत की वजह “टेंशन” बताया है.

पुलिस जांच के अनुसार, वंशिका विश्वविद्यालय में अधिकतर समय अकेली रहती थी और अन्य छात्राओं से कम ही बात करती थी. जानकारी के मुताबिक, वह क्लास अटेंड करने के बाद सीधे अपने कमरे में चली जाती थी और वहां खुद को बंद कर लेती थी. पिछले करीब डेढ़ महीने से उसने अपने साथियों से बातचीत पूरी तरह बंद कर दी थी.

सहपाठियों का कहना है कि वंशिका बेहद गुमसुम रहने लगी थी और किसी से भी अपने मन की बातें साझा नहीं करती थी. पूछे जाने पर भी वह बात करने से कतराती थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में छात्रा के गहरे अवसाद में होने की आशंका सामने आई है. सुसाइड नोट में वंशिका ने लिखा है कि वह अपने आप से खुश नहीं थी और मानसिक तनाव से जूझ रही थी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और छात्रों के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित कराने की योजना की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- बयानबाजी, बवाल और FIR: लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर पर केस दर्ज, धर्म और आतंकवाद को लेकर कही थे बात…