गाजियाबाद. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक घर की शौचालय की पाइप से एक 6 महीने महीने का भ्रूण मिला है. घटना के बाद लोगों के बीच खलबली मच गई. जिसके बाद भ्रूण को पाइप तोड़कर निकाला गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने अपने बाप को मार डाला’…पिता का कत्ल कर पुलिस के पास पहुंचा खूनी बेटा, सरेंडर कर सुनाई मौत की दिल दहला देने वाली कहानी
बता दें कि पूरा मामला इंदिरापुरम थाने क्षेत्र का है. जहां एक मकान मालिक ने शौचालय की पाइप से भ्रूण निकलाने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान मकान मालिक ने बताया कि पानी जमा होने के कारण पाइप फट गया था, जिसके बाद पाइप तोड़कर भ्रूण को बाहर निकाला.
वहीं मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसके यहां 9 किराएदार रहते हैं. जिसके बाद पुलिस ने किराएदारों से पूछताछ की. इसके बाद भ्रूण को कब्जे में लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया. जिससे पता चल जाएगा कि आखिर किसने अंजाम दिया और बच्चा किसका है. उसके बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें