गाजियाबाद. जिले की गंगनहर क्षेत्र इन दिनों शवों के ठिकाना लगाने का सबसे सेफ अड्डा बन गया है. यहां शव मिलने की खबर हर महीने आती रहती है. हाल ही इलाके में एक सूटकेस से 6 साल के बच्चे की लाश बरामद हुई है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस लाश की पहचान करने में जुटी हुई है.

झाड़ियों में मिला शव

दरअसल, जिले के मोदीनगर स्थित निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में लाल सूटकेस में 6 साल के बच्चे की लाश मिली थी. जहां पुलिस को आशंका है कि बच्चे का गला घोंटकर हत्या की गई है. 24 घंटे बीतने के बाद भी लाश की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार बच्चे के बांए हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ है. आसपास के सभी थानो को लाश का फोटो भेजा गया है.

इलाका बना लाश ठिकाना लगाने का सेफ जोन

निवाड़ी गंगनहर क्षेत्र शव ठिकाने लगाने के लिए सेफ जोन बन गया है. यहां आए दिन लावारिश शव बरामद होते रहते है. जिनमें से कई की शिनाख्त नहीं हो पाती. मार्च 2023 में निवाड़ी गंगनहर स्थित सोनिया विहार रेगूलेटर के पास एक 6 साल की बच्ची का शव मिला था. बच्ची से दरिंदगी की बात सामने आई थी. मेडिकल जांच में भी इसकी पुष्टि हुई थी. मगर पुलिस लगभग 2 साल बाद भी बच्ची की शिनाख्त नहीं कर पाई है. इसके अलावा, बीते जुलाई में अलग-अलग सप्ताह में सोनिया विहार रेगूलेटर के पास युवक और महिला का शव बरामद हुआ था. उनकी भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H