गाजीपुर. एक सिपाही की शिकायत पर आईपीएस समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में चंदौली में एसपी रहे अमित कुमार, कोतवाल, दरोगा से लेकर कई सिपाही लपेटे में आएं हैं. सभी पर अवैध वसूली का आरोप है. जांच में सभी के खिलाफ सबूत मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- हमारे प्रधानमंत्री खुद अजमेर शरीफ दरगाह में…सपा नेता राम गोपाल ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- सत्ता में बने रहने के लिए…
बता दें कि पूरा मामला नंदगंज थाने का है. जहां तीन साल पहले 2021 में एक सिपाही ने कथित संगठित अपराध और मासिक 12,50,000 रुपये वसूली करने का आरोप लगाया था. लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर सिपाही ने कोर्ट में मामले की शिकायत की. फिर भी केस दर्ज नहीं किया गया. ऐसे में कंटेंम्ट के आदेश पर आखिरकार 27 नवंबर को केस दर्ज हुआ. हाईकोर्ट के आदेश पर इन सभी पुलिस वालों के खिलाफ लगभग तीन साल बाद कल नंदगंज थाने में एफआईआर लिखी गई है.
ये मामला साल 2021 से लंबित था. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जब पुलिस वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता सिपाही ने हाईकोर्ट में कंटेंम्ट दायर किया, जिसके बाद 27 नवंबर 2024 को नंदगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पूरा मामला पुलिस के कथित संगठित अपराध और मासिक 12,50,000 रुपये वसूली से जुड़ा हुआ है और बहुत ही गंभीर है.
इसे भी पढ़ें- संभल में मस्जिद नहीं मंदिर था! हरिहर मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी शाही जामा मस्जिद, सरकारी गजेटियर और एक रिपोर्ट में दावा
इतना ही नहीं सिपाही अनिल कुमार सिंह का आरोप है कि रसूखदार अफसरों ने इस भंडाफोड़ के बाद 4 लोगों की हत्या कराकर जुलाई 2021 में ससुराल से उसका भी अपहरण की असफल कोशिश की थी. जिसके बाद अनिल ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें