गाजीपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपने घर वालों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे गर्भपात की दवा खिला दी. जिससे उसके बच्चे की पेट में मौत हो गई. वहीं महिला की जान ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई. अब पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी पति और ससुरवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’, होली पर SSP साहब ने जमाया रंग, साथ में SP सिटी भी थिरकते आए नजर, VIDEO वायरल

बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके का है. साल 2023 में एक युवती की शादी आशीष कुमार पांडे नाम के शख्स के साथ हुई. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. इस बीच आशीष की पत्नी गर्भवती हो गई. जिसकी जानकारी उसने अपने पति और ससुर को दी. गर्भवती होने की बात सुनते ही दोनों नाराज हो गए. आशीष बच्चा नहीं चाहता था. जिसके बाद वह पत्नी को अबॉर्शन करने की बात कही. लेकिन आशीष की पत्नी ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थी.

इसे भी पढ़ें- ‘पुलिसवालों ने पिलाई पेशाब, छीनी चैन’, UP पुलिस पर क्रूरता के गंभीर आरोप, जानिए आखिर वकील के साथ खाकी ने क्या किया?

इन सबके बीच आशीष की पत्नी परीक्षा की तैयारी करने के नाम से किराए का कमरा लेकर गाजीपुर में शिफ्ट हो गई. जो पति और ससुरलाल वालों को बिल्कुल पसंद नहीं था. इसी दौरान एक दिन पति और ससुरवाले उसके कमरे पर पहुंचे. इस दौरान सभी ने बच्चे का अबॉर्शन करने का दबाव बनाया. जब महिला ने ऐसा करने से इंकार किया तो पति ने पेट में जोर-जोर से मारा और फिर सभी ने जबरदस्ती गर्भपात करने की दवा खिला दी.

इसे भी पढ़ें- फ्लैट में ये चल क्या रहा था! पुलिस को मिली 10 विदेशी ‘हसीना’, पूछताछ हुई तो पता चली चौंका देने वाली बात

उसके बाद उसे तड़पते हुए छोड़कर चले गए. मामले की जानकारी महिला ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा पेट में मर चुका है. जिसके बाद महिला का अबॉर्शन कर जान बचाई गई. वहीं स्वस्थ्य होने के बाद पीड़िता ने अपने पति और ससुरवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है.