मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह ट्रेन पहले ही दिन विवादों में घिर गई है. ट्रेन की यात्रा के दौरान एक युवती ने भाजपा नेता पर गंभर आरोप लगाया है. इसके बाद बवाल मच गया है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस के मेरठ स्टेशन से रवाना होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य यात्रियों के बीच झड़प हो गई. एक युवती ने आरोप लगाया कि जब वह ट्रेन के केबिन के लास्ट डोर से खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी, तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उसे रोका और कहा कि यह भाजपा का केबिन है और उसे वहां से नहीं जाने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने Meerut को दिया बड़ा तोहफा, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का किया वर्चुअल उद्घाटन

युवती का कहना है कि उसके साथ धक्का-मुक्की की गई और उसके भाई को भी थप्पड़ मारा गया. युवती के भाई ने आरोप लगाया कि ट्रेन में मौजूद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं का पक्ष लिया और उनकी बहन के साथ बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत आरपीएफ से की जाएगी और प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक