गोंडा. भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हाल ही में हरियाणा दौरे पर विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी गए थे. दौरे को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस दौरान दौरे पर राइफल ले जाने का भी जिक्र किया. साथ ही कांग्रेस और विनेश फोगाट पर करारा हमला बोला.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?
चरखी दादरी दौरे को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, वहां मेरा काफी अच्छे से स्वागत किया गया, जिसे भूल पाना आसान नहीं है. एक परिवार और कांग्रेस ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा था, जो खत्म हो गया है. कुछ लोगों ने कहा था कि आने नहीं देंगे, उसके बाद भी 3 लोगों के साथ बिना सुरक्षा के गया.
इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘पैर तोड़ू’ विकासः UP में सरकारी स्कूलों में बच्चों की जान से खिलवाड़, छत गिरने से छात्र घायल, नींद में ‘सुस्त’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम?
आगे उन्होंने कहा, दौरे से पहले कुछ लोगों ने सुरक्षा साथ ले जाने की बात कही थी. जिस पर मैंने सलाह देने से इंकार करते हुआ कहा था कि मेरी सुरक्षा वहां के लोग ही करेंगे. मैं सुरक्षा लेकर नहीं जाऊंगा. मैंने कहा 2 लोगों के साथ और एक राइफल रखूंगा और वहां चला जाऊंगा. वहां पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक