गोंडा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बस और कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई है. घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार को खांसी क्यों आ रही है? सिरप मामले में अखिलेश यादव का हमला, सवाल उठाते हुए कह दी बड़ी बात

बता दें कि घटना गोंडा-अयोध्या हाइवे पर उस वक्त घटी, जब रिश्तेदारों को अयोध्या एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कार से नितिन नाम का युवक जा रहा था. इसी दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना में कार सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसा होता देख राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं मर्डर करके आया हूं’… दराती से गला रेतकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर थाने पहुंचकर खाकी को सुनाई खूनी कहानी

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया. 3 घायलों का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान अक्षत (26), आशु (22) और अक्षत की मां नीता अग्रवाल (58) के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.