गोंडा में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ वायरल हुए वीडियो मामले में महिला सामने आई है और पूरे घटनाक्रम को लेकर बयान दिया है. महिला ने कहा, “मैं लखनऊ से लौटी थी और मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. जिलाध्यक्ष जी ने मुझे आराम करने के लिए बीजेपी ऑफिस पर रुकने को कहा.”

महिला ने आगे बताया, “मैंने हील सैंडल पहन रखी थी. सीढ़ियां चढ़ते समय मुझे चक्कर आ गए और मैं गिरने ही वाली थी, तभी जिलाध्यक्ष जी ने मुझे संभाला. वह मेरे लिए पिता तुल्य हैं.”

युवती ने कहा- “मैं लखनऊ से लौटी थी. मेरी तबियत खराब थी. जिलाध्यक्ष जी ने आराम करने के लिए मुझे BJP ऑफिस पर छोड़ दिया. मैंने हील सैंडल पहने हुए थे. सीढ़ियां चढ़ते वक्त मुझे चक्कर आ गए. उन्होंने मुझे गिरने से बचाया.”

इसे भी पढ़ें: ऐसे सहारा कौन देता है नेता जी? पहले MP और अब UP में युवती के साथ अश्लीलता करते दिखा BJP नेता, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो गोंडा भाजपा कार्यालय का है. जहां भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक युवती के साथ अश्लीलता करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इधर वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. 

इसे भी पढ़ें: कौन है एक्सप्रेस-वे पर सेक्स करने वाले मनोहर लाल धाकड़? कैलाश विजयवर्गीय से लेकर नरोत्तम मिश्रा तक… इन नेताओं को सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो! BJP में इस पद पर है पत्नी