
गोरखपुर. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां वीडियो कॉल पर पति से बात करते हुए महिला ने फांसी लगा ली. फांसी लगाने की वजह केवल यह है कि पति ने उसकी एक डिमांड पूरी नहीं की. जिससे नाराज होकर उसने जान दे दी. घटना के बाद महिला के पति पर सुसरवाल वालों ने केस दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है! 47 की महिला 22 के लड़के से लड़ा बैठी इश्क, 3 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई फरार, जानिए अनोखी Love Story की पूरी स्टोरी
बता दें कि पूरा मामला बांसगांव इलाके के जुमौली खुर्द गांव का है. संदीप सिंह नाम का युवक केरल काम करने के लिए गया हुआ है. उसकी पत्नी और बच्ची परिवार के साथ रहती थी. संदीप काफी दिनों से चंदा से मिलने नहीं आया था. ऐसे में चंदा बार-बार उसे मिलने के लिए बुला रही थी.
इसे भी पढ़ें- ‘मर्दों की बर्बादी है शादी’,… पहले अतुल सुभाष, फिर मानव शर्मा और अब फिल्म प्रोड्यूसर निशांत ने खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में बताई बेरहम बीवी के जुल्म की दर्दभरी Story
घटना वाले दिन भी चंदा अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इस दौरान चंदा ने घर आने की बात संदीप से कही तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद चंदा गुस्से में आकर फांसी में पति के सामने झूल गई. जिसकी जानकारी पति ने तुरंत घरवालों को दी, लेकिन जब तक घर वाले पहुंचे देर हो चुकी थी. पीड़िता के पिता ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें