लखनऊ। अंबेडकर नगर, कन्नौज, जालौन, सहारनपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के आरक्षण संबंध पारित शासनादेशों के खिलाफ राज्य सरकार ने HC में विशेष अपील दायर की थी। राज्य सरकार ने सिंगल बेंच के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में आज जस्टिस राजन राय, मंजीव शुक्ला की डबल बेंच में सुनवाई होगी।

सिंगल बेंच ने 6 शासनादेश को रद्द किए थे

बता दें कि सिंगल बेंच ने 6 शासनादेश को रद्द किए थे। उन्होंने 79 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण को गलत बताया था। कोर्ट ने आरक्षण अधिनियम 2006 के अनुपालन का आदेश जारी किया था। साथ ही नए सिरे से सीटें भरने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ सरकार ने डबल बेंच में चुनौती दी है। जस्टिस राजन रॉय, मंजीव शुक्ला की बेंच में आज सुनवाई होगी।

READ MORE: यूपी में जमकर बरसेंगे बादल: IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि सिंगल बेंच के फैसले में क्या कमी थी? इस मामले में कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता जे एन माथुर से स्पष्टीकरण मांगा है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला दिया है।