आजमगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री और समजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लैपटॉप देने का वादा खोखला रहा है. साढ़े चार साल तक उन्हें न जाने कौन “टेबलेट” दिया आज उन्हें टैबलेट देने को कहा है. समय बदल गया है. आज की पीढ़ी को लैपटॉप देना जरूरी है. समय की मांग है, लेकिन सरकार ने नहीं दिया. आज सरकार की चिंता बढ़ गई है क्योंकि जनता को धोखा देने वाली भाजपा का इस बार सफाया हो रहा है. सपा की सरकार आएगी तो फिर मेधावी छात्र- छात्राओं को लैपटॉप देगी. 108 और 102 भी समाजवादी सरकार की देन है. भाजपा सरकार नाम और रंग बदलकर वही काम कर रही जो समाजवादी पार्टी ने किया है.

सपा प्रमुख ने कहा कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भाजपा सरकार का फैसला नहीं था, वह भी समाजवादी पार्टी का फैसला था. बाबा मुख्यमंत्री ने डिवाइडर छोटा कर घटिया सड़क बनाई है. सड़क की क्वालिटी खराब कर जनता को सस्ता बताकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगी है. सपा सरकार आएगी तो किसानों का भला होगा. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल महंगा है. मोटरसाइकिल की जगह अब सायकिल चलाइए. फ्री सिलेंडर देकर अब सिलेंडर महंगा कर दिया. चप्पल पहनकर हवाई जहाज पर चलाने का ख्वाब दिखाने वाले एयरपोर्ट बेंच दिए.

अखिलेश ने कहा कि किसानों को सरकार के मंत्री गाड़ियों से कुचल रहे हैं. ऐसे में 2022 में सरकार बदलना जरूरी है. सरकार ने सब सरकारी प्रतिष्ठान बेंचना शुरू कर दिया है. अब उनकी निगाहे किसानों की जमीन पर है. इस बार ऐसा कुछ होगा जो बीजेपी को पता नहीं है. नौजवानों को रोजगार नही,किसान की फसल बर्बाद हो रही है. सरकार का ध्यान इन पर नहीं है. उन्होंने एक बार फिर लैपटॉप देने की बात पर जोर दिया और कहा कि नौजवानों की भविष्य के लिए ये कार्य नितांत आवश्यक है. उत्तर प्रदेश को नई दिशा में ले जाने के लिए जनता को सोच समझकर फैसले लेने होंगे. इस सरकार जिसने जनता से झूठ बोल है. इससे बड़ी झूठी पार्टी कोई नहीं है.