कानपुर. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 जुलाई को कानपुर शहर आएंगे. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) सभागार में आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां 75 बच्चों का अन्नप्राशन कराया जाएगा.
राज्यपाल बतौर कुलाधिपति सर्किट हाउस में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में हो रहे कार्यों की सुबह 10 बजे से समीक्षा करेंगी. एचबीटीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा जल्द मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे विवि पहुंचेंगे. वहां करीब एक घंटे रहेंगे. पिछले दिनों राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जब शहर आए थे तो एचबीटीयू कुलपति प्रो. शमशेर सिंह ने उनसे विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने का आग्रह किया था.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने SGPGI पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की ली जानकारी
राज्यपाल सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच सर्किट हाउस में बैठक करेंगी. कुलसचिव प्रो. नीरज सिंह ने बताया कि समीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रक, वित्त नियंत्रक समेत अन्य अधिकारियों को शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके बाद राज्यपाल सीएसजेएमयू में आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक