लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व हम सभी को एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ईद एकता और भाईचारा का संदेश देता है. इसी प्रकार अक्षय तृतीया शाश्वत, सुख, सफलता और आनंद की कभी कम न होने वाली भावना का पर्व है. जिसका मानव जीवन में अपना एक विशेष महत्व है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी लोगों से अपील की कि वे वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए पर्व एवं त्यौहार को मनाएं.