अयोध्या। 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा सोमवार को अयोध्या पहुंचे और उन्होंने रामलला का दर्शन किया। बॉलीवुड एक्टर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा जनपद पहुंचे थे। गोविंदा को देखने के लिए मंदिर परिसर में फैंस की भीर उमड़ गई। इस दौरान एक्टर ने जय श्रीराम के नारे लगाए और फैंस मुलाकात करते हुए मंदिर से निकल गए।
एक्टर नहीं ली कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट
बताया जा रहा है कि गोविंदा ने कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं ली और बेहद सादगी और गुपचुप अंदाज में रामनगरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लाल रंग का कुर्ता और हल्के पीले रंग का कोट पहना था। एक्टर ने हल्की सी मूंछ भी रखी थी जो उन पर जच भी रही थी। उनका पहला कदम सीधे राम जन्मभूमि की ओर उठा और उन्होंने नतमस्तक होकर रामलला का आशीर्वाद लिया। रामलला का दर्शन करने के बाद एक्टर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी पहुंचे और पवनपुत्र हनुमान की आरती की।
READ MORE : निकल गई हेकड़ी ! पुलिस को देखकर भागने लगा बदमाश, बचने के लिए चलाई गोली, फिर जो हुआ…
आखिरी बार रंगीला राजा में आए थे नजर
गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था। ‘रंगीला राजा’ बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फेल हो गई। इसके बाद गोविंदा की एक भी फिल्म बतौर लीड हीरो के रूप में नहीं हुई। कई डांस रियलिटी शो में एक्टर को देखा जाता है लेकिन 5 सालों से बड़े पर्दे से नदारद है।
देखें VIDEO :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें