ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. जहां ऑटो ड्राइवर ने कुत्ते को पीछे बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा. जिसका राहगीरों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह मामला कासना थाना इलाके के डाढ़ा गांव के पास का है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कुत्ता ऑटो से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही ड्राइवर उसे किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता नजर आ रहा है. आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है, जो डाढा गांव का निवासी है.

इसे भी पढ़ें- यहां तो मार हो गई! बीच सड़क भिड़ गए समधी और समधन, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO

इस मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने बताया कि नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में नितिन ने बताया कि वह कुत्ते को ऑटो में लेकर जा रहा था, लेकिन कुत्ता गिर गया और उसे पता नहीं चला. फिलहाल, घायल कुत्ते की हालत भी सामान्य है.

इसे भी पढ़ें- वापस आ जाओ, कोई कुछ नहीं कहेगा… सीमा हैदर की बहन रीमा ने की अपील, बोली- वहां रहना ठीक नहीं