ग्रेटर नोएडा. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी को मौत की नींद सुला दी. बेटी का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह उनकी मर्जी के खिलाफ प्यार कर बैठी थी. जिसकी सजा उसे जान देकर चुकानी पड़ी. हालांकि, पुलिस ने घटना के 3 घंटे बाद ही दबोच लिया. इस दौरान दोनों ने पुलिस को कत्ल की चौंकाने वाली वजह बताई.

इसे भी पढ़ें- मौत आई और साथ ले गई… ट्रेन के चपेट में आने से पति, पत्नी और बेटी के उड़े चिथड़े, जानिए 1 गलती से कैसे खत्म हुई 3 जिंदगी…

बता दें कि पूरा मामला चिपियाना गांव का है. जहां एक युवती की हत्या उसके पिता और भाई ने गला दबाकर कर दी. उसके बाद उन्होंने कत्ल को बीमारी का रूप देने कोशिश की औऱ मामले को दबाने के लिए जल्दी से अंतिम संस्कार भी कर दिया. लेकिन दोनों की पोल तब खुली, जब युवती के पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारी सच्चाई उगल दी.

इसे भी पढ़ें- लगता है ‘LOVE’ का चक्कर था! एक ही गांव के युवक-युवती ने फांसी लगाकर दी जान, ग्रामीण कर रहे चौंकाने वाला दावा

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी मर्जी के खिलाफ बेटी नेहा ने आर्य समाज में प्रेमी सूरज सिंह से शादी कर ली थी. जिनका रिश्ता उन्हें मंजूर नहीं था. जिसके बाद दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. तबीयत खराब होने की वजह से नेहा की मौत होने की जानकारी लोगों को दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.