बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां देर रात चढ़त से पहले दूल्हे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हें की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। चंद मिनटों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दूल्हे की तड़प-तड़पकर मौत

बताया जहा है कि बिनौली गांव निवासी सुबोध नाम के युवक की बरात रविवार को सरूरपुरकलां गांव में आई थी। बरात में दूल्हे के परिजन ने जमकर ठुमके लगाए और स्वागत के बाद चढ़त की तैयारी होने लगी। चढ़त शुरू होने से पहले अचानक दूल्हे की तबीयत खराब हो गई। वह सड़क किनारे खड़ा होकर उल्टी करने लगा। इस दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दूल्हे को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन उसकी मौत हो गई।

READ MORE: CM योगी के विजन का असर, बढ़ती महंगाई के बीच यूपी की स्थिर बिजली दरें बनी जनता की ताकत, ऊर्जा प्रबंधन के क्षेत्र में अन्य राज्यों के लिए बना उदाहरण

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जाएगी। जिससे आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ा जाएगा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शादी के शोर के बीच घरों में मातम पसर गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H