जमुई. आज भी देश भर में कई जगहों से अंधविश्वास की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जो आधुनिक समाज के मुंह पर तमाचा है. कभी महिलाओं को डायन बता कर हत्या की जाती है तो कभी नग्न कर गांव में घुमाई जाती है. बिहार से भी दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. एक भाई ने अपनी दो बहनों को डायन होने के शक में उनके बाल काट दिए. यहीं उनका भाई और भीड़ यहीं नहीं रुके अर्धनग्न कर युवतियों की जमकर पिटाई की. दोनों बहने बारिश में भींगती रही और लोग तमाशबीन बने देखते रहे.
जमुई जिले के सुदूर टोलवा बाजार में अंधविश्वास के चलते मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दो बहनों पर डायन का आरोप लगाकर लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया. इस दौरान दोनों के बाल काट दिए और अर्धनग्न कर जमकर पिटाई की. दोनों बहने बीच सड़क पर भींगती रहीं. किसी ने भी विरोध नहीं किया. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. पीड़ित लड़कियां आपस में चचेरी बहन बताई जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक 22 मई को टेलवा गांव के रहने वाले राकेश साव के 5 महीने के बेटे सत्यम की मौत हो गई थी. तब किसी तांत्रिक ने बच्चे की मौत का जिम्मेदार डायन को बता कर शव को दफना कर उस स्थान पर निगरानी रखने को कहा था. तांत्रिक ने बताया था कि जहां शव दफनाया गया है, वहां रात के वक्त डायन आएगी, इसलिए परिवार वाले शव दफनाने वाली जगह पर रात के वक्त निगरानी करने लगे. बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों लड़कियां नदी के रास्ते घूमने के लिए जा रही थीं. मृतक बच्चे के परिजनों ने दोनों को डायन बताकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद बाल काटकर पिटाई की और बारिश में भींगने के लिए छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें – युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- पापा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कि कर्ज लेकर मेरी शादी करो और फिर…
लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें गांव से भगा दिया. इसके बाद पुलिस के साथ एसएसबी के जवान पहुंचे और दोनों बच्चियों को उनके चंगुल से छुड़ाया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark