हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, क्राइम ब्रांच की कार गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई। इस हादसे में हरियाणा के एक दारोगा और सिपाही की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दो पुलिसकर्मियों की मौत

यह पूरा मामला जिले के राठ कोतवाली इलाके का है। जहां, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली और क्राइम ब्रांच की कार भिड़ंत हो गई। घटना से दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हरियाणा के एक दारोगा सहित सिपाही की मौत हो गए। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया।

READ MORE: सीएम योगी का मेरठ दौरा आज: न्यू टाउनशिप का करेंगे भूमिपूजन-शिलान्यास, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हरियाणा के झज्जर जिले से क्राइम ब्रांच की टीम छत्तीसगढ़ दबिश देने जा रही थी लेकिन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में झज्जर निवासी दरोगा संजय कुमार (45) पुत्र करतार सिंह और सीताराम गेट, कांस्टेबल अमित कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, फरार चल रही मां के नाम का खुद कर दिया हस्ताक्षर, पुलिस ने भनक लगते ही दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गिया। कांस्टेबल इंद्रेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।