अंकित मिश्रा, बाराबंकी. पुलिस इस समय मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए काम करती देखी जा सकती है. रामसनेहीघाट थानाक्षेत्र के अयोध्या एनएच पर कस्बा कोटवा सड़क में मौजूद ओवर ब्रिज से हरियाणा मार्का शराब को दो कारो में लादकर बिहार ले जा रहा गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. दोनों कारो की तलाशी ली तो उसमें दो लाख रुपए कीमत की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
एसपी ने शनिवार को प्रेसवार्ता करके मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार से बिहार ले जाई जा रही हरियाणा की शराब बरामद किया गया. इस मामले में चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार स्वाट-सर्विलांस टीम ने जानकारी जुटाई. उसके बाद में रामसनेहीघाट पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार करके थानाक्षेत्र के ही अयोध्या हाईवे पर कोटवा सड़क ओवरब्रिज से कार सवारों को पकड़ा. जब कार की तलाशी ली तो उनमें अलग-अलग ब्रांड की हरियाणा मार्का शराब कीमत लगभग दो लाख रुपए बरामद करने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोग स्विफ्ट कार से थे और दोनों ही कारे हरियाणा के नंबर की थी और नंबर बदल कर लगाया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन तस्करों को सीधे ही बिहार के लोगों से संबंध है. उनकी डिमांड पर शराब पंहुचाने जा रहे थे क्योंकि बिहार में वर्षों से शराब का काम बंद हो गया है. वहीं गिरफ्तार चारों लोगों में एक प्रदेश के सहारनपुर जिले का निवासी है, बाकी तीन लोग हरियाणा के ही रहने वाले हैं. इनमें अनमोल चौधरी पुत्र अजब सिंह सहारनपुर जिले के गंगोह का निवासी है. वहीं संजीत पुत्र जयभगवान निवासी निम्बरी थाना सदर जिला पानीपत हरियाणा, विकास मलिक पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत हरियाणा व रवि साहू पुत्र प्रदीप साहू निवासी बीबीपुर थाना सदर जिन्द हरियाणा के है.
इसे भी पढ़ें – तस्कर को तीन करोड़ की मारफीन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये सभी बिहार के दरभंगा जिले शराब को लेकर जा रहे थे. जिन गाड़ियों से शराब को ले जा रहे थे, उनमें नंबर भी गलत था जैसे यूपी 41 जी 7074 का वास्तविक नंबर हरियाणा का है एचआर 06 वी 9128 व दूसरी गाड़ी का नंबर यूपी 41 एसी 5040 जबकि यह गाड़ी भी हरियाणा की ही थी, जिसका वास्तविक नंबर एचआर 12 एफ 2120 है. ये लोग सीधे ही जिनको शराब पहुंचानी है उनसे रुपए लेकर पहुंचाने का काम करते है. अब तक कई बार बिहार जा भी चुके हैं.
Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक