बाराबंकी. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस समय जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए थानों की पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम भी काम कर रही है. इसी क्रम में स्वाट व हैदरगढ़ पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक किलो अवैध मारफीन बरामद करने की बात कही है. शनिवार को पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित एक पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी है.

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि स्वाट व हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से खरसतिया गांव निवासी तस्कर उमाशंकर त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय किशन त्रिवेदी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में करीब 3 करोड़ रुपए कीमत की एक किलो अवैध मारफीन बरामद करते हुए कार्यवाई की है. स्वाट टीम ने उमाशंकर के कब्जे से एक मोटर साइकिल मोबाइल व कम्प्यूटराइज्ड बांट माप मशीन बरामद किया. थाना हैदरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें – बिकरू एसआईटी रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए खंडपीठ में लगाई जनहित याचिका

गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि गांव के ही नरेंद्र यादव पुत्र जगदीश यादव से मारफीन लेता था. उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बाराबंकी, अमेठी रायबरेली समेत अन्य जिलों के मारफीन पियक्कड़ों को बेच दिया करता था.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle