शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के माना इलाके में एक फिर लाखों की बड़ी चोरी सामने आई है. सूने मकान में चोर ने धावा बोलकर लाखों के सोने-चांदी के गहने समेत 28 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए. मकान मालिक वकील सुकांति दास ने शिकायत दर्ज कराई है. माना थाना ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बीते दिनों एमएम फिश में 30 लाख की चोरी हुई थी. जिसे पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई है.
अज्ञात चोर सूने मकान ताला तोड़कर घर में दाखिल हुआ है. इसके बाद आलमारी में रखे 2 नग नेकलेस, 4 नग कंगन, सोने की चूड़ी, 8 नग अंगूठी, सोने का चैन, कान का झुमका और 28 हजार रुपए नकदी ले उड़े. माना इलाके में दूसरी बड़ी चोरी को आरोपियों ने अंजाम दिया है.
माना थाना पुलिस ने बताया कि ओमधाम कॉलोनी में नकबजनी की घटना सामने आई है. प्रार्थी सुकांति दास अपने परिवार वालों के साथ घरेलू कार्य से बेमेतरा चला गया था. इस दौरान सूने मकान देखकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर मे रखें 28 हजार नकदी रकम समेत सोने-चांदी के जेवरात पर कर दिए है. जिसकी कुल कीमत लाखों रुपए आंकी गई है. पुलिस को शिकायत मिलते ही अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. सुकांति दास के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज निकाले जा रहे हैं. इलाके के कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.
इसे भी पढ़े-BREAKING : फिश कंपनी के ऑफिस में बड़ी चोरी, कैश पेटी समेत 30 लाख रुपए पार…
बता दें कि 24 मई को माना कैंप स्थित एमएम फिश कंपनी में 30 लाख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले भी पुलिस जांच कर रही है. लेकिन चोरी से संबंधित कुछ सुराग हाथ नहीं लगा था. घटना पांच दिन बाद फिश कंपनी में काम करने वाले एक युवक की लाश मिली थी. युवक का शव शराब दुकान के पीछे खुले मैदान में फांसी पर लटकी हुई मिली थी. मृतक की पहचान कवर्धा निवासी वेदप्रकाश ठाकुर के रूप में पहचान हुई थी. युवक एमएम फिश कंपनी में हम्माली का काम करता था.
इसे भी पढ़े- फिश कंपनी में 30 लाख की चोरी मामला, शराब दुकान के पीछे मिला हम्माल का शव, जानिए पूरा मामला…
इसे भी पढ़े- चौकीदार की हत्या के मामले में लिपिक का बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या थी वजह…
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक