हाथरस. मोहब्बत में मर्डर का दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां गर्लफ्रेंड को बॉयफ्रेंड की बात न मानने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- 1 लड़की, 5 लड़के और फिर…19 साल की युवती को जंगल उठा ले गए दरिंदे, मिटाई हवस की भूख, उसके बाद…

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सरौंठ का है. जहां 19 साल का शिवम मां-बाप के मौत के बाद अपनी बहन के साथ रहता था. इस दौरान वह पल्लवी नाम की किशोरी पर दिल हार बैठा. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि मिलने-जुलने लगे. इस बीच युवक ने अपनी प्रेमिका को कहीं साथ ले जाना चाहा तो प्रेमिका ने जाने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हवस की LOVE स्टोरीः जब-जब महिला सिपाही घर आती तो मंगेतर बुझाता था जिस्म की गर्मी, प्रेग्नेंट हुई तो दरोगा के बेटे ने किया ये काम…

प्रेमिका के मना करने पर सिरफिरा आशिक उस पर इतना गुस्सा हुआ कि गोली मारकर उसकी जान ले ली. वहीं गोली की आवाज सुनते ही पल्लवी की मां घर के पास दौड़ी तो देखा कि उनकी बेटी को भोला ने गोली मार दी थी. उसके बाद भोला ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी.