कानपुर। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने माना है कि वैक्सीन की कमी है. एक-दो दिन में स्टॉक आने पर चीजें सामान्य हो जाएंगी.
मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जताई है और जिन जिलों में सबसे अधिक मरीजों की संख्या है वहां पहुंचकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना से बचाव की चर्चा करने करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व प्रमुख सचिव चिकित्सा कानपुर पहुचे हुए थे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के सभी आला अफसरों को बुलाकर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता पर गहन चर्चा की.
इसे भी पढ़ें – पूर्व सांसद व उद्योगपति श्यामाचरण गुप्ता का कोरोना से निधन
बैठक में मेडिकल सुविधाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही वैक्सीन का टीकाकरण किए जाने पर जोर दिया गया. और जिन स्थानों पर मरीज मिलते हैं तो वहां सेनेटाइजेशन किए जाने के साथ उस एरिया को निश्चित समय के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें – Corona Update: Active Count Breaches 10 Lakh Mark; Weekend Lockdown in Maharashtra Announced