बिजनौर। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुट्टू का आटा खाने से करीब 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में ले जाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने उपवास में कुट्टू का आटा खाया था।
पहला मामला यूपी के बिजनौर के चांदपुर इलाके का है। जहां कुट्टू का आटा खाने से 150 से अधिक लोगों फूड प्वाइजनिंग हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उपवास के बाद इन लोगों ने कुट्टू के आटे से बना खाना खाया था। जिसके बाद उन्हें पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। इस बीच कई लोगों ने चक्कर आने की भी शिकायत की। जिसके बाद इन सभी को बिजनौर सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: HC का बड़ा फैसला: आपसी सहमति से लंबे समय से बनाए जा रहे शारीरिक संबंध रेप नहीं, ये है पूरा मामला
ऐसी ही घटना मेरठ से भी सामने आई है। जहां मलियाना और ब्रह्मपुरी इलाके में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों को अचानक उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है। मरीजों की संख्या देखते हुए कई डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। इन मरीजों में बच्चे भी शामिल है। फिलहाल सभी मरीजों का अलग अलग अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: ‘बुलडोजर और एनकाउंटर की हवा हवाई नीति से नहीं…’, Amethi हत्याकांड क्या बोले आकाश आनंद?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक