अयोध्या. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के लिए अब कुछ महीने ही बचे है. ऐसे में सभी पार्टी वोटरों को साधने में लगी है. समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में महिलाओं को फ्री में ‘समाजवादी सरसों’ का तेल का वितरण किया. बोतल पर सपा की तीन प्रमुख घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है. पहला 20 लाख युवाओं को रोजगार, दूसरा हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री और तीसरा एक करोड़ महिलाओं को 1500 रुपए समाजवादी पेंशन दिया जाएगा.

अयोध्या में बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण महिलाओं में समाजवादी सरसों का तेल निशुल्क वितरित किया. यही नहीं समाजवादी सरसो के तेल की बोतल पर सपा का स्टिकर लगाकर पार्टी की प्रमुख 3 घोषणाओं का भी जिक्र किया गया है. यही नहीं तेल के स्टीकर पर मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव की फोटो भी लगाई गई है.

महिलाओं को आधे-आधे लीटर सरसों की तेल की बोतल वितरित कर रहे हैं. वितरण के साथ ही समाजवादी पार्टी की प्रमुख घोषणाओं का जिक्र भी कर रहे हैं. अयोध्या के दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने ग्रामीण क्षेत्र के भरत कुंड पिपरी जलालपुर स्थित निषाद बस्ती में पहुंचकर एक दर्जन से अधिक महिलाओं को सरसों की तेल की बोतल दी.