शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बाढ़ के बिगड़ते हालातों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की आपात बैठक ली और उन्हें निर्देश दिए। बाढ़ ग्रस्त इलाकों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के 1171 गांव प्रभावित हैं। विशेषकर शिवपुरी और श्योपुर में 800 मिमी बारिश हुई, अप्रत्याशित बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी है।

शिवराज ने कहा कि कल से मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, कल से ही राहत बचाव कार्य जारी है। कल ही एनडीआरएफ और एयरफोर्स के बचाव दल को बुला लिया गया। अब तक 1600 लोगों को रेस्क्यू किया गया। एनडीआरफ की और टीम बुलाई गई है। 200 गांव अभी घिरे हुए हैं। वोट ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें ः मौसम : प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना, कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि मेरी सभी कलेक्टर एवं रेस्कयू से जुड़े अधिकारियों से चर्चा हुई। मनीखेड़ा डैम के 10 गेट खोले गए। प्रभावित गांवों को सतर्क किया गया था। लोगो को ऊंचे स्थानों पर भेजकर सुरक्षित किया गया। राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था की गई है। शिवपुरी में कंट्रोल रूम से महेन्द्र सिंह सिसौदिया और यशोधरा राजे नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें ः पोस्ता व्यापारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, धोलापानी लाइसेंस की रखी मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की चिंता हम कर रहे है, घबराएं नहीं, सरकार आपके साथ है, हर पल जनता के साथ खड़े हैं, एयरफोर्स ऑपरेशन जल्द शुरू होगा। मैं भी जल्द बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें ः MP के 1171 गांव बाढ़ की चपेट में, रेस्क्यू जारी, एयरफोर्स के आगे खराब मौसम बना बाधा, सरकार ने पड़ोसी राज्यों से मांगी मदद