शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है। कई इलाकों में चारों तरफ पानी भरे होने से लोगों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार एमपी के कई इलाकों में आज भी मूसलाधार बारिश से बाढ़ से हालात बन सकते हैं। ग्वालियर के ऊपर बारिश का एक सिस्टम बन रहा है, जिसके कारण भारी बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़ें : MP में भारी बारिश का असर रेल यातायात पर, कई ट्रेनें हुई रद्द, कुछ के बदले गए रुट

प्रदेश के उत्तरी इलाके में बारिश का सिस्टम सक्रिय हो चुका है। जिसके कारण मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सोच-समझकर घर से निकलने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट के साथ 14 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

इसे भी पढ़ें : अवैध और जहरीली शराब पर रोक लगाने MP में बनेगा सख्त कानून, शिवराज कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में रेड अलर्ट जारी किया है। रीवा, सागर और भोपाल संभाग के साथ आगर और शाजापुर जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने कई इलाकों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 20 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें : तेज बारिश बनी बाधा, एयरफोर्स शुरू नहीं कर पाई रेस्क्यू, शिवपुरी में 3 लोगों ने पेड़ पर बिताई रात, CM का बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा स्थगित