सहारनपुर. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सहारनपुर के मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे.
बता दें कि मंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश दौरा जारी है. वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती और लखनऊ के बाद गुरुवार को वह सहारनपुर का दौरा किया. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए अमित शाह का यह पहला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा है.
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को सहारनपुर में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ वहां पर जनसभा को भी संबोधित किया.