लखनऊ. हनी ट्रैप के मामले में फरार आरोपी डॉक्टर प्रीति मेहरा को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गोंडा जिले में बीते 18 जनवरी की शाम मेडिकल छात्र के अपहरण से हड़कंप मच गया था.
बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्र गौरव हलदार को यूपी एसटीएफ ने नोएडा से बरामद कर लिया था. गोंडा मेडिकल छात्र गौरव हलदार अपहरण कांड में आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार चल रही महिला डॉक्टर पर पुलिस ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी.
यूपी पुलिस के मुताबिक मुख्य अभियुक्त डॉ प्रीति मेहरा ने ही गौरव को हनी ट्रैप में फसाया था और दिल्ली से गोंडा आकर ले गई थी. इस अपहरण कांड को डॉक्टरों के एक ग्रुप ने अंजाम दिया था. वारदात में डॉक्टर अभिषेक और डॉक्टर प्रीति समेत 6 लोग शामिल थे. इस अपहरण कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी डॉक्टर ने करीब 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.