कौशांबी. यूपी के कौशांबी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर थे. कौशांबी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. पुलिस ने फुटपाथ पर खाना खा रहे एक गरीब आदमी को जबरन उठा लिया. उसे जानवर पकड़ने वाली गाड़ी में लादकर ले गए. गरीब छटपटाता रहा, लेकिन चार पुलिसवालों ने उस पर जरा भी तरस नहीं दिखाया.
बता दें कि पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कौशांबी दौरे की तैयारियों में जुटी थी. पुलिस की इस शर्मिंदा कर देने वाली घटना से लोगों में गुस्सा है. लोग पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये पुलिस तो जानवर और इंसान में भी फर्क नहीं समझ पाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में इंसानियत शर्मसार. कौशांबी पुलिस ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सड़क पर खाना खा रहे गरीब आदमी को उठाया. भेड़-बकरी की तरह जानवर ले जाने वाली गाड़ी से पुलिस वालों ने गरीब को ले गए.@myogiadityanath @Uppolice @IPSinghSp @yadavakhilesh @IPSinghSp @Mayawati pic.twitter.com/IRqItroSDl
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) December 28, 2021
इसे भी पढ़ें – BJP की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां जनता का संदेश, 2022 में भाजपा साफ, सपा ने साधा निशाना
बता दें कि रविवार को सीएम योगी को कौशांबी आना था. पुलिस सारी तैयारियों में जुटी हुई थी. सीएम को जिस रोड से गुजरना था, पुलिस उस रोड को साफ करने पहुंची. तभी पुलिस को वहां मानसिक रूप से कमजोर एक युवक दिखा, जो खाना खा रहा था. पुलिस ने उस युवक को वहां से उठाकर जानवरों की गाड़ी में डाल दिया.
Read also – PM Modi Launches Blockchain-based Degree Transfer Technology
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक