बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मामला इतना बढ़ा कि आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की।
आए दिन होता था विवाद
यह पूरा मामला जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव का है। जहां, पति और पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। बुधवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गई और आरोपी ने पेट और गर्दन पर वार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : ‘ये नया भारत है… ये घर में घुसेगा भी, और मारेगा भी!’, BJP कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लिखी गई है ये बात…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद पति ने खुद कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे बचाया लिया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें