बुलंदशहर. नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी दिव्यांग पत्नी को चंद पैसों के खातिर अपने ही दोस्त के हाथों बेच दिया. जिसके बाद पति के दोस्त ने दिव्यांग महिला के साथ शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया. एक बच्चा हो जाने के बाद भी जब शादी नहीं की तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला की शिकायत को जब पुलिस ने भी नहीं सुनी तो उसने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया. एसएसपी से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. पीड़िता ने बताया कि उसकी 10 साल पहले खानपुर के एक गांव में रहने वाले युवक से शादी हुई थी. दो बच्चे होने के बाद पति ने महिला को अपने दोस्त के हाथ बेच दिया. दोस्त उसे दूसरे गांव ले गया और दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसका एक और बच्चा हो गया. महिला ने जब उसपर शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें – युवती को शराब पिलाकर कॉलेज के दोस्त ने किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म
महिला का कहना है कि इस बारे में उसने नरसेना पुलिस को कई बार शिकायत की थी, लेकिन किसी ने उसकी शिकायत पर गौर नहीं किया. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने पुलिस ने मदद मांगी तो कार्रवाई की जगह पुलिस ने उसे ही उल्टा भगा दिया. पुलिस से जब कोई मदद नहीं मिली तो पीड़िता ने मामले की गुहार एसएसपी से लगाई है.
Read more – Bombay HC Rejects Shilpa Shetty’s Plea; Hansal Mehta Tweets to Support Her
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक