देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में डीजे पर अवैध पिस्टल और तलवार लहराना युवकों को भारी पड़ गया। मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जैसे ही युवकों का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और छानबीन करते हुए DJ पर हथियारों का शो दिखाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
हाथ में पिस्टल और तलवार लेकर किया डांस
यह पूरा मामला जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कालाबन गांव का है। जहां, जसवंत निषाद के घर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में डीजे और नर्तकियों का डांस चल रहा था। इसी दौरान कालाबन निवासी अजय राजभर और रितेश यादव वहां पहुंचे। दोनों ने धौंस दिखाने के लिए अवैध पिस्टल और तलवार लहराया और मंच पर जमकर डांस किया।
READ MORE : मातम में बदली शादी की खुशियां : घुड़चढ़ी के दौरान हुआ कुछ ऐसा, बदमाशों ने कर दी युवक की हत्या
इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रितेश यादव हाथ में पिस्टल लिए नर्तकियों के साथ जमकर ठुमके लगा रहा है। वहीं उसका दोस्त तलवार का दबदबा दिखाता नजर आ रहा है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें