सचिन तिवारी, लखनऊ. ऑल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक राजधानी लखनऊ में कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मसूद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित तमाम सदस्यों ने भाग लिया.

कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री मोहम्मद इरफान ने बताया कि बैठक में बिरादरी के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक व पिछड़ेपन को लेकर गहन चर्चा हुई. साथ ही पूरे देश में बिरादरी के लोगों की गणना और गहन सदस्यता अभियान चलाने का आहवान किया गया. बैठक में एक स्वर में सरकार से मांग की गई कि बरादरी के प्रतिनिधियों को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित किया जाए.

मोहम्मद इरफान ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिरादरी के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी बिरादरी के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ने का किसी भी राजनैतिक दल ने टिकट नहीं दिया. केवल उनका सेवन लेना चाहती है और पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र बनाने में तहसीलदारों द्वारा बिरादरी की उपेक्षा की जा रही है.