लखनऊ. पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. उनकी सेहत में काफी सुधार है. डॉक्टर उन्हें जल्द आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर देंगे.
आजम खान अभी राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है. उनके कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था. जिसकी वजह से गुर्दे में दिक्कत बढ़ गई थी. अब पूर्व मंत्री की सेहत नियंत्रण में है. विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है.
इसे भी भी पढ़ें – अस्पताल में संवेदनहीनता की हदें पार : मासूम बच्ची ने इलाज के अभाव में पिता की गोद मे तोड़ा दम
पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की भी तबियत अच्छी है. आजम खान और उनके बेटे सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव आए थे. जेल उपचार चल रहा था, लेकिन नौ मई को कोरोना संक्रमित खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदांता में भर्ती कराया था. अब आजम खान को आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
Read more –India Records 1,53,396 Coronavirus Cases; Lowest Daily Rise in 50 Days
बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इन्फेक्शन पाए थे. उनको पहले 3-5 लीटर ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही थी. अब उनकी स्थिति में सुधार आई है. उनको आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक