अलीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सीएम योगी को ओजस्वी और तेजस्वी तेजस्वी बताया. पीएम ने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह से आज की पीढ़ी प्रेरणा ले. आज की नई पीढ़ी पुरानी गलतियों को सुधार रहा है. भारत की आजादी में राजा महेंद्र सिंह की बड़ी भूमिका रही है. उन्हें नमन करने की जरूरत है. उनके बारे में सभी को अवश्य जानना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर (अलीगढ़ नोड) के प्रदर्शनी मॉडल्स का अवलोकन भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए.
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की स्मृति और सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है.

बता दें कि यह विश्वविद्यालय जनपद अलीगढ़ की तहसील कोल के ग्राम लोधा एवं ग्राम मूसेपुर करीब जिरौली के कुल 92.27 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन आदि के निर्माण के प्रथम चरण के लिए 101.41 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है.