गोरखपुर. सरहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाड़-फूंक करने वाले कथित तांत्रिक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. ग्राम सियरामपुर टोला टेनदाद निवासी कन्हैया अपने बीमार बेटे को झाड़-फूंक के लिए थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही ग्रामसभा ठाकुरपुर नंबर दो के एक तांत्रिक के पास ले गया. तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर छह वर्ष के बच्चे का पूरा चेहरा अगरबत्ती से जला दिया. इससे बच्चे की हालत खराब हो गई.

इसकी सूचना बच्चे के पिता ने सरहरी चौकी को दी. जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, ग्राम सभा सियरामपुर टोला टेनदाद निवासी कन्हैया के छह वर्षीय पुत्र कृष्णा के पेट में कुछ दिनों से दर्द हो रहा था. कन्हैया ने अपने बेटे का इलाज कई जगह कराया लेकिन बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. इसी बीच किसी ने बताया कि बच्चे को जादू-टोना कर दिया गया है. किसी तांत्रिक को दिखा दो, हो सकता वह बच्चे को ठीक कर दे.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : छिपा धन पाने मां-बेटी ने मिलकर की मासूम की हत्या, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

कन्हैया अपने बीमार बेटे को झाड़-फूंक कराने के लिए ठाकुरपुर नंबर दो के टोला बोहा निवासी मोहित निषाद पुत्र शिवचरण के पास झाड़-फूंक कराने ले गया. आरोप है कि मोहित ने झाड़-फूंक के नाम पर अगरबती से कृष्णा के पूरे चेहरे को दो दिनों तक जलाता रहा, जिससे कृष्णा की हालत खराब होने लगी. रविवार को इसकी सूचना कृष्णा के पिता कन्हैया ने सरहरी चौकी पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more – India Records 32,937 cases; Kerala Continues to Report Resurgence