हमीरपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर नव विवाहिता ने आत्महत्या (Woman Commits Suicide) कर लिया। मरने से पहले महिला ने वीडियो बनाया और कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरा पति है। उसकी मां, बन, बाप, बहनोई और भौजाई ये सब जिम्मेदार है।
ससुराल वाले मेरी मौत के जिम्मेदार
महिला ने वीडियो में बताया कि मेरी मां और बहन अस्पताल गई है। उनको कुछ न कहा जाए न कोई इल्जाम लगाया जाए वो निर्दोष है। उनकी कोई गलती (Woman Commits Suicide) नहीं है। उन्होंने न कभी भड़काया और न ही बहकाया। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ मेरा पति है। उसकी मां, बन, बाप, बहनोई और भौजाई ये सब जिम्मेदार है। इन सब ने मिलकर मेरा घर बर्बाद किया है।
READ MORE: आगरा धर्मांतरण सिंडिकेट मामला : पुलिस ने 100 से ज्यादा रिवर्ट आईडी का लगाया पता, खुलासा होते ही बंद हुई सारी एक्टिविटी, जांच की रडार में सारी ID
महिला ने आगे कहा कि इन सब ने मेरी जिंदगी तबाह की है। किसी को छोड़ा न जाए, ये मेरा खुद के जीते जागते बयान है। मैं यह बात पूरे होश में कह रही हूं। मेरी मां-बहन और मेरा भाई (Woman Commits Suicide) ये तीनों निर्दोष है। इन लोगों के साथ मेरी दोनों भाभी जुड़ी है। मेरे भाभी के खानदान वाले जुड़े है। मेरा एक मामा ससुर भी मेरी मौत के लिए जिम्मेदार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक