कौशांबी। जिले के एक घर में घरेलू कलह इतना बढ़ गया कि एक महिला ने पति समेत पूरे ससुराल को खत्म करने की साजिश रच डाली। आरोपी महिला जेठानी से आए दिन हो रहे विवाद से इतनी परेशान हो गई कि उसने सल्फास मिला आटा तैयार किया। फिर पूरे परिवार को जहरीली रोटियां खिलाने की योजना बनाई लेकिन उसकी जेठानी को इसका पत चल गया।
जेठानी को हुआ शक
बताया जा रहा है कि मालती देवी की जेठानी मंजू देवी से अक्सर अनबन रहती थी। मानसिक तनाव से जूझ रही मालती ने अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी के साथ मिलकर यह खौफनाक योजना बनाई। मालती की चोरी तब पकड़ी गई। जब रोटियां बनाते समय मंजू देवी को आटे से अजीब दुर्गंध महसूस की। शक होने पर परिवार ने मालती से पूछताछ की। जिसमें उसने साजिश कबूल कर ली।
READ MORE: ‘बिना पैसा लिए तो काम करोगे नहीं…’, अधिकारियों पर भड़के विधायक राजीव गुम्बर, कहा- आवश्यकता हो तो मेरे घर से…
महिला के खिलाफ उसके पति बृजेश कुमार ने करारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मालती, उसके पिता और भाई को हिरासत में लिया। ASP राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की साजिश और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जहरीला आटा जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक