लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में इंडिगो की उड़ानों का बड़ा संकट सामने आया है। लखनऊ आने-जाने वाली 42 उड़ानें रद्द हुई। वाराणसी में 22, गोरखपुर में 4 और प्रयागराज आने जाने वाली 2 उड़ानें कैंसिल हो गई। जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों के पास बस, ट्रेन या कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा।

यात्रियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द

फ्लाइट कैंसिल होने के कारण टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगीं। उदाहरण के तौर पर, मुंबई रूट का 5,000 रुपये का किराया बढ़कर 48,000 रुपये तक पहुंच गया। दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलूरू रूट पर भी किराए में भारी वृद्धि देखने को मिली, जिससे यात्रियों की आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा। अमौसी एयरपोर्ट पर यह संकट यात्रियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। सीधी उड़ानें बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।

READ MORE: कोविड लॉकडाउन उल्लंघन मामलों में MP-MLA को मिलेगी राहत, 2 साल तक की सजा वाले केस होंगे वापस

4 बड़े एयरपोर्ट्स पर हालात बिगड़े

इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस का यूपी में भी असर देखने को मिल रहा है। पूरे प्रदेश में 90 से अधिक उड़ाने कैंसिल हुईं है। यूपी के 4 बड़े एयरपोर्ट्स पर हालात बिगड़ गए। जिससे लगभग 2400 यात्री प्रभावित हुए। इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने से यात्री परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। यात्रियों का गुस्सा पूरी तरह फूट पड़ा। उन्होंने जमकर एयरपोर्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रिफंड की मांग की।

READ MORE: तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति थम गई सांसें

लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वे एयरलाइन की वेबसाइट से उड़ानों की स्थिति की जानकारी लेकर ही एयरपोर्ट पहुंचें नहीं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।