लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद एक बार फिर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी. इससे लखनऊ समेत यूपी के छह राज्यों के बीच सफर आसान हो जाएगा. अभी तक लखनऊ समेत यूपी से दिल्ली और उत्तराखंड की बसें चल रही हैं. अब लखनऊ से बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और जम्मू तक के लिए बसों की सेवाएं शुरू होंगी. 23 अगस्त की रात से ऑनलाइन सीटों की एडवांस बुकिंग शुरू होगी. बसों का संचालन 25 अगस्त से शुरू होगा.

उत्तर प्रदेश में कोविड कफ्र्यू पूरी तरह हटाने के बाद अब अंतरराज्यीय बस सेवाओं के संचालन पर लगी रोक हटा दी गई है. अपर मुख्य सचिव गृह ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है. एमडी धीरज साहू ने बताया कि शासन से आदेश मिल गया है. सोमवार से प्रदेश भर में बसों के संचालन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. परिवहन निगम मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक संचालन डीबी का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद अब यूपी से आठ राज्यों के बीच 950 बसों का संचालन शुरू होगा. इससे लखनऊ समेत प्रदेश भर में रोजाना 50 हजार तक यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा.

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि अंतरराज्यीय बसों का संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. इसके लिए 23 अगस्त की रात से ऑनलाइन सीटों की एडवांस बुकिंग शुरू होगी. बसों का संचालन 25 अगस्त से शुरू होगा. सबसे पहले बिहार और मध्यप्रदेश के बीच बस सेवाएं शुरू होंगी.