लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां आईटी ने छापेमारी की है. छापेमारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हार सतायेगी तो दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे. अभी इनकम टैक्स विभाग आया है, फिर ईडी आएगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि राजीव राय हमारी पार्टी के प्रवक्ता हैं. आज उनके यहां भी छापा मारा, चुनाव से ठीक पहले उनके यहां छापा मारा, ये कार्यवाही भी एक महीने पहले कर सकते थे. अब इनकम टैक्स विभाग भी उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने आ गया. भाजपा के पास कोई नया रास्ता नहीं है.

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘इन चुनावी कार्यवाहियों से न डरे थे न डरेंगे मोदी जी, समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता राजीव रायजी, नीटू यादव जी समेत उन सभी समाजवादियों के साथ चट्टान जैसे खड़ा है जो भाजपा द्वारा की जा रही नफरत का शिकार हो रहे है. जितना अधिक अत्याचार होगा उतनी साइकिल की बढ़ेगी रफ्तार.’

बता दें कि मऊ में सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर छापेमारी की गई है. यह छापेमारी वाराणसी से आई इनकम टैक्स की टीम की है. राजीव राय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं. मऊ में शहर कोतवाली के सहादतपुरा आवास पर छापा मारा गया है. मैनपुरी, आगरा और लखनऊ में भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. मनोज यादव, जैनेंद्र यादव और सचिव जैनेंद्र के यहां रेड पड़ा है.